अगर आप का दिल कमजोर है तो ट्रेन में बैठकर इस ट्रैक पर सफर न करें। स्विटजरलैंड के पिलाटस में एक ऐसा रेलवे ट्रैक भी है जहां ट्रेन दुनिया में सबसे अधिक तीखे ढालों से गुजरती है।
स्विटजरलैंड के पिलाटस रेलवे सेवा की ओर से चलाई जाने वाली यह ट्रेन अल्पनाचस्ताद और माउंट पिलाटस को जोडती है।
इस ट्रैक की लंबाई करीब 4.5 किलोमीटर है और ट्रेन इतने वक्त में 1600 मीटर की ढाल चढती है।
इसका उद्घाटन 1889 में हुआ था जबकि पहली बार इस लाइन को बनाने का प्रस्ताव 1873 में दिया गया था। ट्रेन की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रैक सिर्फ मई और नवंबर के महीने में खोला जाता है जब यहां बर्फ नहीं होती।