आपने ऐसा कभी नही सुना होगा कि किसी के कहीं भी आने जाने से वहां पर आग लग गयी हो। पर एक लड़की ऐसी ही है जो जहाँ जाती है वहां आग लग जाती है। इस लड़की को यूपी के झांसी जिले में फायर गर्ल के नाम से जाना जाता है। ये लड़की 13 साल की है। कहते हैं जहाँ भी ये जाती है वहां आग लग जाती है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि ये खुद लेटती थी तो कपड़ो में आग लग जाती थी। इतना ही नही इस लड़की के मंदिर से बाहर निकलते ही देवी के कपड़ों में आग लग गयी थी।
ये बिल्लियाँ कोई आम बिल्लियां नहीं है, बल्कि है सोशल मीडिया की स्टार
ये लड़की झांसी से 10 किलोमीटर दूर गोरामछिया गांव में रहती है जिसका नाम राखी है। इसे सब अलग अलग नामो से बुलाते हैं। इसके माता पिता का निधन कई साल पहले हो गया था और अब ये अपने चाचा चची के साथ रहती है। बता दे कि इस बात का पता लोगों को तब चला जब राखी अपनी चचेरी बहन के साथ एक मंदिर गई। वहां परिक्रमा करने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली, वैसे ही मंदिर में देवी के कपड़ों में आग लग गई।
सोशल मीडिया कंपनी का हुआ भण्डाफोड़, 3700 करोड़ का घोटाला जो हुआ उजागर

लड़का लड़की ने किया ऐसा नागिन डांस, जिसे देखकर लोग हुए हैरान VIDEO !
साथ ही कमरे में और वहां रखे सामान में भी आग लग गयी। राखी जब भी कभी अकेले जाती थी तो वहां ऐसा ही होता था। यहाँ तक की घर में भी आग लग जाती थी। राखी के बड़े भाई ने बताया कि राखी को अकेला नहीं छोड़ा जाता था। पानी की बाल्टी उसके पास रखी जाती थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal