शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली माहिरा खान उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उनका नाम बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा था। दरअसल न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट के बाहर दोनो को स्मोक करते देखे जाने के बाद से ही इन दोनों के अफेयर के कयास लगाने शुरू कर दिये थे। 

लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुल कर बात की। जब माहिरा से पूछा गया कि क्या वो किसी से प्यार करती हैं? इस बात का जवाब देते हुए माहिरा ने कहा, ”नहीं, दरअसल, मैं पहले प्यार में थी, अब नहीं, लेकिन अब मुझे लगता है कि प्यार शांति है। प्यार वो है जब आप किसी के साथ होते हैं और आपको शब्दो की जरुरत नहीं होती। उनका होना ही काफी है।”
अब ये तो हम सब जानते है अपने तलाक के बाद साल 2017 में माहिरा को रणबीर कपूर के साथ देखा गया था और तभी से दोनों का नाम भी जोड़ा जा रहा था। तो कही माहिरा का ये लेटेस्ट कॉन्फेशन इस बात की और इशारा तो नहीं है कि वह और रणबीर अब साथ नहीं है?