यूपी में प्रेमी युगल का कत्ल: ‘तेरी लड़की का बलराम से अफेयर है’, सुनते ही तिलमिला गया बाप

”तेरी बेटी के बलराम के साथ संबंध हैं और वह उससे मिलता रहता है। वह अब भी तेरे घर आया था।” फोन पर यह बात सुनकर मृतका दृष्टि का पिता पुष्पेंद्र तिलमिला गया। इसके बाद अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर बेटी और उसके प्रेमी बलराम की हत्या करने की ठान ली। उसने दोनों की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।

जोनमाना गांव का मरने वाला बलराम बीए का छात्र था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसका गांव की ही 12वीं की छात्रा दृष्टि के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी गांव के कई लोगों को हो गई थी, जो बलराम की गतिविधियों पर नजर भी रखते थे।

प्रेमी को घर बुलवाया और दोनों को मार डाला
रविवार सुबह गांव के ही व्यक्ति ने पुष्पेंद्र को फोन कर उसकी बेटी दृष्टि के संबंध बलराम से होने की जानकारी दी। इसके बाद पुष्पेंद्र अपने बेटे शक्ति और भतीजे सुमित के साथ घर पहुंचा और बलराम को बुलवा लिया। बेटी से संबंध होने से गुस्साए पुष्पेंद्र, शक्ति और सुमित ने दृष्टि और बलराम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या करके घर में बैठा रहा, फिर खुद ने ही पुलिस को फोन किया
पुलिस के अनुसार, हत्या की घटना को रविवार सुबह करीब नौ बजे अंजाम दिया गया। उसके बाद पुष्पेंद्र घर में बैठा रहा और उसका बेटा व भतीजा वहां से भाग गए। करीब आधा घंटा बाद जब ग्रामीणों को भी हत्या के बारे में पता चला गया तो पुष्पेंद्र ने भी अपने मोबाइल से पुलिस को फोन किया।

बागपत में प्रेमी और प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या
बागपत के बड़ौत के जोनमाना गांव में रविवार सुबह बीए के छात्र बलराम (19) और उसकी प्रेमिका 12वीं की छात्रा दृष्टि (18) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवती के पिता पुष्पेंद्र ने बेटे शक्ति और भतीजे सुमित के साथ मिलकर अपने घर में हत्या की घटना को अंजाम दिया। युवक के पिता राजेश्वर ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने युवती के पिता पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद की।

आधा घंटे बाद बंद मिला फोन
जोनमाना गांव के रहने वाले राजेश्वर ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उसका बेटा बलराम रविवार की सुबह घर के दरवाजे पर खड़ा होकर टूथपेस्ट कर रहा था। गांव के ही पुष्पेंद्र का बेटा शक्ति अपने चचेरे भाई सुमित के साथ वहां आया। शक्ति और सुमित उसके बेटे बलराम को किसी काम के बहाने बुलाकर अपने साथ घर ले गए। करीब आधा घंटा बाद बलराम का फोन बंद मिला तो वह उसके बारे में पूछताछ करने लगे।

बलराम के साथ पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि का शव बरामद
उनको पता चला कि पुष्पेंद्र के घर में बलराम की हत्या कर दी गई है। राजेश्वर ने बेटे की हत्या की सूचना पुलिस को दी। वहां पहुंची पुलिस ने बलराम के साथ ही पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि का शव बरामद किया। वहां से पुलिस ने पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि मृतक बलराम जाति से नाई और दृष्टि जाट है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। बलराम का भाई आजाद सेना का जवान है जो बरेली में तैनात बताया गया है।

युवती का पिता बोला, दोनों को साथ देखकर मार डाला
एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार, युवती के आरोपी पिता पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया तो उसने पूछताछ में बताया कि वह खेत में गए हुए थे। वहां से आने पर बलराम को बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके शव कमरे में डाल दिए। दोनों की पहले पिटाई करने की चर्चा पर बताया कि पिटाई नहीं की गई।

युवती के परिजन भाग गए, ताऊ को सौंपा शव
उन दोनों के शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक का शव परिजन लेकर चले गए। मगर, युवती के अन्य परिजन घर से भाग गए हैं। उसके शव को पुलिस ने ताऊ को सौंप दिया। जिससे उसके शव का अंतिम संस्कार हो सके।

लगातार हो रहा रिश्तों का कत्ल
जिले में लगातार रिश्तों का कत्ल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को जोनमाना गांव में पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। जबकि शनिवार को बिजरौल गांव में मां ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की। इससे पहले बड़ौली गांव में सुमित ने अपनी मां सावित्री देवी की गला काटकर हत्या की और शव ईंख के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। उधर, रमाला गांव के साजिद की हत्या उसके भाई कासिम ने सुपारी देकर कराई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com