यूपी में जितने अधिक टेस्ट किए जाएंगे, कोरोना संक्रमण के प्रसार पर उतना ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा: CM योगी

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,12,036 पहुंच गई है। इसमें 2,39,485 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 68,122 सक्रिय मरीज हैं, इसमें 36,329 होम आइसोलेशन में हैं। बाकी अन्य का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।

प्रदेश में कोरोना से अब तक 4429 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को प्रदेश में 1,47,082 नमूनों की जांच की गई। वहीं, बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 874, कानपुर नगर में 338 व प्रयागराज में 370 नए मरीज मिले हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। दावा किया कि 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अब से प्रदेश में प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है।

सीएम योगी ने प्रदेश में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या 75 लाख से अधिक होने पर संतोष जताते हुए कहा कि लगातार अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं। जितने अधिक टेस्ट किए जाएंगे, कोरोना संक्रमण के प्रसार पर उतना ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर नगर और मेरठ में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। लखनऊ में कोविड अस्पताल बनाए गए सभी निजी चिकित्सालयों में संक्रमित मरीजों के लिए मानक के अनुरूप स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

प्राइवेट अस्पताल कोविड मरीजों के उपचार के लिए निर्धारित पैकेज के अनुसार ही फीस लें। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com