मैनपुरी: एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए बच्चियों को बढ़ावा देने की सीख देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं उनकी हरकते इंसानियत को झकझोर के रख देती हैं. एक लड़की के लिए उसका पिता उसका सबसे बड़ा रक्षक होता है. लेकिन अगर वही पिता उसकी जान लेने पर आमादा हो जाए तो.
मामला उत्तर प्रदेश के एलाऊ के ग्राम रतनपुर बरां का है. जहां के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम रतनपुर बरां में एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी पर मिट्टीतेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. बच्ची की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मायके गई पत्नी के न आने से नाराज था.
बता दें कि रतनपुर बरां निवासी सतेंद्र राठौर ने अपनी बेटी उपसना पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा दी. बच्ची के चीखने से आसपास से लोग एकत्र हो गए, लेकिन तब तक उपसना बुरी तरह से झुलस चुकी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गंभीर रूप से जल चुकी बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी सतेंद्र की पत्नी मायके गई है, उसके वापस न आने से नाराज होकर तनाव में उसने अपनी बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal