यूपी: प्रदेश में कोहरे का कहर, कई जिलों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच

यूपी में सर्द पछुआ हवा और कोहरे ने लोगों को सर्दी की आमद का एहसास करा दिया है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बुधवार को दिन व रात दोनों के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। मुजफ्फरनगर व मेरठ में मंगलवार की रात पारा 10 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। बुधवार को स्मॉग की वजह से अधिकांश इलाकों में सुबह दृश्यता सिमट गई और धूप देर से निकली। गुरुवार को भी राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में भारी कोहरा रहा। 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल बृहस्पतिवार व शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा। पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से मैदानी इलाकों में सर्दी का असर शुरू हो गया है। शनिवार से तेज रफ्तार पछुआ के असर से प्रदेश में धुंध और कोहरे के छंटने के आसार हैं।

कानपुर में दृश्यता शून्य

मंगलवार और बुधवार को कानपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई तो वहीं राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर से भी कम देखने को मिली। बहराइच, मुरादाबाद आदि में भी दृश्यता 50 मीटर तक रही। पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में रात का पारा 10 से 13 डिग्री के बीच रहा। यहां सुबह शाम लोगों को स्वेटर व शॉल की जरूरत महसूस हुई।

मंगलवार को 32.4 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ बाराबंकी सर्वाधिक गर्म रहा। उरई में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और वाराणसी में 28.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में 10 डिग्री, मेरठ में 10.1 डिग्री और कानपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com