यूपी के रामपुर में विदेश से लौटे 98 यात्री लापता, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

देश के 5 राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव है. एक तरफ चुनाव माहौल है तो दूसरी तरफ ओमिक्रोन की आफत. चुनावों के बीच कोरोना के इस नए वेरिएंट की दस्तक ने सरकार को टेंशन में ला दिया है तो वहीं लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. इतना ही नहीं यूपी के रामपुर में तो विदेश से लौटे 98 यात्री लापता है. रामपुर स्वास्थ्य विभाग इन यात्रियों को इंटेलिजेंस की मदद से ढूंढने में लगा है. 

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं, इसलिए यहां पर ज्यादा लापरवाही हो रही है. देश के दूसरे हिस्सों का भी यही हाल है. आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रोन वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस हैं. यहां धारा 144 भी लगा दी गई है लेकिन भीड़ अपनी मनमानी कर रही है. 

देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 12 राज्यों में 168 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट-

  • महाराष्ट्र- 54
  • दिल्ली- 24
  • तेलंगाना- 20
  • कर्नाटक- 19
  • राजस्थान- 19
  • गुजरात- 15 
  • केरल- 11
  • यूपी- 2
  • तमिलनाडु- 1
  • आंध्र प्रदेश- 1
  • पश्चिम बंगाल- 1
  • चंडीगढ़- 1

हम आपको बता देते हैं कि ओमिक्रोन पर सरकार की तरफ से क्या-क्या दावे किए गए. सरकार का कहना है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर पैनी नजर है. देश में बढ़ रहे मामलों पर भी नजर बनी है. कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए देश तैयार है. ऑक्सीजन का बफर स्टॉक तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, लोग भले ही न समझ रहे हों, लेकिन ओमिक्रोन पर सरकार गंभीर है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com