दिल्ली से सटे गाजियाबाद के तुलसी निकेतन में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी युवक प्रेमिका की कहीं और शादी तय होने से नाराज बताया जा रहा है। 
युवती की आज से दो दिन बाद 20 जून को शादी होनी थी। इसी के चलते युवती बुधवार देर रात कुछ सामान लेने के लिए अपने घर से बाहर निकली थी, तभी आरोपी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया। घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
आरोपी युवक दिल्ली के नंद नगरी के रहने वाला है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेने की बात कह रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal