रसूलाबाद थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद घर वाले चुपचाप अंतिम संस्कार कर रहे थे, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जलती चिता को बुझवाकर शव उठवा ले गई। पुलिस ने मृतक युवक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। ग्रामीणों ने भी युवक की मौत को लेकर संदेह जताया है।
रसूलाबाद के डभारी गांव में में रहने वाला तीस वर्षीय अनिल कुमार ट्रक चालक था और लॉकडाउन के बाद से वह घर पर ही था। वह शराब का लती था और आये दिन परिवार से विवाद करता था। शनिवार रात को संदिग्ध हालत में उसकी घर पर मौत हो गई। पिता भूप नारायण व स्वजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। चौकीदार लालजी ने घटना संदिग्ध होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दी।
जानकारी मिलते ही हल्का इंचार्ज संजीव कुमार फोर्स लेकर पहुंचे और चिता को बुझाकर अधजला शव कब्जे में लिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि भाइयों से नशेबाजी के विवाद में मारपीट के दौरान उसकी मौत हुई है। इसी वजह से घर वाले चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे। कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, मृतक युवक के पिता को हिरासत में लिया गया है।