इलाहाबाद। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रेस में फ्लैक्सी फेयर सिस्टम लागू करने के बाद रेलवे ने यात्रियों को एक और चोट दी है। रेलवे ने चुपके से मेला सरचार्ज की दरें दोगुनी कर दी हैं। इसे लागू भी कर दिया गया है। 21 सितंबर से पांच अक्तूबर तक विंध्याचल और मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालु अगर वहां से कोई टिकट लेंगे तो उन्हें टिकट के कुल मूल्य के अलावा मेला सरचार्ज भी देना होगा।
मेला सरचार्ज की सभी श्रेणियों में अलग-अलग दरें हैं। मेला सरचार्ज 15 रुपये से अधिक के मूल्य वाले टिकट पर लगेगा। मेला सरचार्ज सिर्फ सामान्य श्रेणी के टिकट पर नहीं बढ़ाया गया है। स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी थ्री, एसी टू एवं एसी फर्स्ट का मेला सरचार्ज दोगुना कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ सुनील गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बार बढ़ा हुआ मेला सरचार्ज लिया जाएगा।
श्रेणी पहले अब
साधारण 05 05
स्लीपर 05 10
एसी थ्री 10 20
एसी टू 15 30
एसी फर्स्ट 20 40
साधारण 05 05
स्लीपर 05 10
एसी थ्री 10 20
एसी टू 15 30
एसी फर्स्ट 20 40
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
अब ये होंगी मेला सरचार्ज की दरें