यहां शादी से पहले जोड़े को करना होगा यह काम, तभी म‌िलेगी शादी की मजूंरी

आपने शादी के बाद लड़ाई झगड़े होने पर दंपत्त‌ि को काउंसल‌िंग के ल‌िए जाते तो कई बार देखा होगा, लेक‌िन एक शहर ऐसा भी है जहां शादी के पहले ही जोड़े की काउसल‌िंग करने की योजना तैयार की जा रही है। काउस‌ल‌िंग के बाद ही उन्हें शादी की मंजूरी म‌िलेगी।

ये अस्पताल बना सेक्स रैकेट का अड्डा, एम्बुलेंस में होती थी अय्यासी हरकते

हम बात कर रहे हैं देहरादून के राज्य मह‌िला आयोग की। मह‌िलाओं को उनका हक द‌िलाने और र‌िश्तों को मजबूत करने की सीख देने के ल‌िए यहां एक नयी शुरुआत की गई है। आयोग ने प्री-मेर‌िटल काउंसल‌िंग की शुरुआत की है। 

विधान परिषद की चार सीटों के लिये वोटिंग जारी, सुबह दस बजे तक 10 फीसदी मतदान

आयोग के काउंसलर मुकुल शर्मा का कहना है क‌ि आयोग में हर शनिवार को यह काउंसलिंग आयाज‌ित होगी। जिसके लिए वह भी पहुंचेंगे।
 
वहीं आयोग की सचिव रमिंद्री मंद्रवाल ने बताया क‌ि शादी करने से पहले सभी जोड़े एक बार यह काउंसलिंग अवश्य कराएं, इससे उनके रिश्ते मजबूत होंगे और भव‌िष्य में उन्हें र‌िश्ता न‌िभाने में आसानी होगी।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com