1. सांसद (संसद के मध्य सत्र में) जोर-जोर से चिल्लाने लगा : इस सदन में बैठे आधे नेता डरपोक और भ्रष्टाचारी हैं!
एक नेता(गुस्से में) : या तो ये महोदय अपनी स्टेटमेंट वापस लें या
इन्हें बचे हुए सत्र से बर्खास्त कर बाहर भेज दिया जाए.
(थोड़ी देर के लिए सदन में बिल्कुल सन्नाटा छा गया.)
फिर वह सांसद बोला : ठीक है, मैं अपने शब्द वापस लेते हुए कहता हूं कि
इस सदन में बैठे आधे नेता न तो डरपोक हैं और न ही भ्रष्टाचारी हैं.
कहीं वे खुशी से दिल का दौरा न पड़ जाए इसलिए घरवालों ने उन्हें खबर सुनाने से पहले डॉक्टर को बुलवा लिया.
डॉक्टर(घरवालों को सांत्वना देते हुए) : आप लोग चिंता ना करें.
उन्हें कुछ नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है.
(डॉक्टर ने दादाजी को यह खबर सुनाई)
दादाजी : अच्छा…लेकिन मैं इस उम्र में इतने पैसों का क्या करूंगा पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी….
यह सुन डॉक्टर को खुशी से दिल का दौड़ा पड़ गया और वह मर गया.
3. नेताओं से भरी एक बस अचानक पेड़ से जा टकराई…
खेत का मालिक दौड़ता हुआ आया सब कुछ देखकर उसने एक गढ्ढा खोदना शुरू किया और
फिर उसमें नेताओं को दफना दिया..कुछ दिन बात पुलिस जब तफ्तीश करने आई तो…
पुलिस (किसान से) : सारे नेता कहां गए?
एक किसान : हमने सभी को दफना दिया है.
पुलिस (आश्चर्य से) : सब मर गए थे क्या?
किसान : नही, कुछ कह रहे थे कि वे नहीं मरे,
पर आप तो जानते ही हैं कि ये नेता झूठ कितना बोलते हैं.