अब स्कूलों में अगर आपको बच्चे यस सर या यस मैडम के बजाए जय हिंद बोलते नजर आएं, तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब जल्द ही कुछ ऐसा ही नजारा दिखने वाला है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजह शाह कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं।

विजय शाह ने कहा है कि सतना के सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दे दिए गए हैं कि अक्टूबर से अटैंडडेंस के समय बच्चे अपने टीचर को यस सर या यस मैडम करके संबोधित नहीं करेंगे बल्कि वे इसके बजाए जय हिंद बोलेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे, अगर प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के सभी स्कूलों में ये नियम लागू हो जाएगा।
ये भी पढ़े: इस शराबी को खरीदना था फोन इसलिए पैसों के लिए बेच डाला 11 महीने का बेटा
बता दें कि इससे पहले वंदे मातरम कहने को लेकर भी विवाद सामने आ चुके हैं। हालांकि विजय शाह ने यह कह दिया है कि – ये उनका सुझाव भर है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके इस फैसले को सहमति मिल जाएगी क्योंकि ये देशभक्ति से जुड़ा हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal