यमुनानगर जिले के गांव लखा खेड़ी में सुबह करीब सवा आठ बजे गोलियां चलने की घटना से दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि तीन युवक जिम करके गाड़ी में बैठकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतकों की पहचान सहारनपुर के बड़ौत निवासी पंकज मलिक, गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र के रुप में हुई है, जबकि उन्हेड़ी गांव के अर्जुन की गंभीर हालत है। यह तीनों जिम करके कार में बैठकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग दीं।
पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने जानकारी दी कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और सबूत जुटाने में लगी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक गोलियां चलने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal