मौसम बदलने पर ऐसे रखें आंखों का ऐसे ख्याल

मौसम बदलने पर ऐसे रखें आंखों का ऐसे ख्याल

जैसे-जैसे मौसम ठंडा होता है, वैसे ही लोग पानी का सेवन कम कर देते है. शरीर में पानी की कमी से कई तरह की परेशानिया हो सकती है. सेहतमंद शरीर के लिए दिन में कम से कम 5 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए. यदि कम्प्यूटर पर अधिक काम करना पड़ता है तब पॉश्चर सही रखना भी जरूरी है.मौसम बदलने पर ऐसे रखें आंखों का ऐसे ख्याल

काम करने के दौरान रौशनी का ख्याल भी रखे, मोबाईल का प्रयोग अँधेरे में लेट कर न करे, इससे आँखों की रौशनी पर फर्क पड़ता है. ई-बुक के बजाय किताब से पढ़ने की आदत डालें. आँखों में कुछ अधिक समस्या हो तो खुद ही डॉक्टर न बने. आंखों की जांच करवाइए, आंखों का टेस्ट किसी आई स्पेशलिस्ट से करवा कर ही चश्मा बनवाइए.

जरूरत से अधिक चीनी करती है शरीर को नुकसान

चश्मा पहले से लगा हुआ है तो ध्यान रखे कि उसका नंबर न बढ़े. पढ़ने-लिखने, टीवी और कम्प्यूटर और मोबाईल पर काम करते समय चश्मा लगा कर ही रखे. डॉक्टर से सलाह ले कर ही आंखों में आईड्रॉप का इस्तेमाल करे. आंखों में खिंचाव, थकान या कोई अन्य तकलीफ न हो इसके लिए समय समय पलकों को लगातार झपकाते रहे. आंखों की बेहतर सेहत के लिए बादाम, टमाटर, पालक, गाजर और अंकुरित अनाज को खाने में शामिल करे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com