मौत का जलजला, जिसने लील ली हजारों जिंदगियां

आज भी समूचा विश्व 3 दिसम्बर वर्ष 1984 के भोपाल गैस कांड को भुला नहीं है. आज भी कही ना कही इस त्रासदी के कारण फैसले अंधकार का कालापन बाकि है. कही बीमारियों को मंजर बाकि है तो कही मौतों का सिलसिला. लेकिन कही ना कही लोगो के दिलो में वे जख्म आज भी बाकि है. इस विश्व की भीषण औद्योगिक गैस त्रासदी की 32 वीं बरसी आ गई है और एक बार फिर से देश में अँधेरा देखने को मिल रहा है. यह अँधेरा है उन घरो के बुझे हुए चिरागो का, बीमारियों से आज भी जूझते हुए उन बच्चो का. इसीलिए कहते है त्रासदी तो चली गई लेकिन अपने पीछे आज भी कई निशान छोड़ गई.bhopal_58410f3f83972

इस त्रासदी को लेकर कुछ अध्ययन भी हुए है जिनमे यह कहा गया कि इस गैस त्रासदी के निशान आज भी मौजूद हैं. यूनियन कार्बाईड फैक्ट्री जहाँ यह अनहोनी हुई वहां का क्षेत्र प्रदूषित हो गया था. उससे प्रभावित क्षेत्रों में जो बच्चे पैदा हुए उनमें जन्मजात कुछ विकृति थी. ऐसे 2500 बच्चों की पहचान की गई. संगठन ने सरकार से ऐसे और बच्चों का पता लगाने और उनका उचित उपचार करवाने की मांग भी की है. दरअसल इन क्षेत्रों में भूजल प्रदूषित हो गया था. सतीनाथ सारंगी द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को यूनियन कार्बाईड के जहर से पीडि़त माता – पिता के जन्मजात विकृतियों के साथ बच्चे पैदा हो रहे थे. बच्चों की पहचान की गई और उनके उपचार की पूरी व्यवस्था भी की गई.

भोपाल गैस कांड के पीडि़तों और प्रदूषित भूजल प्रभावितों को मुफ्त में उपचार दिया गया. यूनियन कार्बाइड के कारखाने के समीप रहने वाले 20 हजार से भी अधिक परिवारों के करीब 1 लाख से अधिक लोगों पर अध्ययन किया गया. जिसमें यह बात सामने आई कि वर्ष 1984 में भोपाल में हुई इस त्रासदी से प्रदूषित भूजल से प्रभावित, गैस और प्रदूषित भूजल दोनों से प्रभावित लोग आज भी बड़े पैमाने पर मौजूद हैं. इन बच्चों को आज भी उपचार की दरकार हैं. कई तो ऐसे हैं जिनमें जन्मजात विकृति हा गई है. दूसरी और पर्यावरण पर भी इसका विपरीत असर पड़ा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com