पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Last Week) लगातार छठे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों में काफी ज्यादा कमजोरी आई। शुक्रवार, 8 अगस्त को समाप्त सप्ताह में दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगभग 1 प्रतिशत नीचे फिसले। वहीं बीएसई मिडकैप में 1.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 2 प्रतिशत कमजोर हुए।
फिर भी 5 शेयरों ने 5 दिनों में ही 64.4 फीसदी तक रिटर्न दिया। ध्यान रहे कि इन शेयरों में माइक्रो और स्मॉल कैप कंपनियां शामिल हैं, जिनमें बहुत अधिक जोखिम होता है। आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में।
Shree Pacetronix Share Price
Shree Pacetronix का शेयर पिछले हफ्ते 73.80 रु से 121.34 रु पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 64.42 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये 11.03 रु या 10 फीसदी की मजबूती के साथ 121.34 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 43.68 करोड़ रु है।
Pioneer Investcorp Share Price
दूसरे नंबर पर रहा Pioneer Investcorp का शेयर, जिसने पिछले हफ्ते 43.08 फीसदी फायदा कराया। इसका शेयर पिछले हफ्ते 57.92 रु से 82.87 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 13.81 रु या 20 फीसदी की मजबूती के साथ 101.90 रु पर बंद हुआ, जिस रेट पर इसकी Mcap 101.90 करोड़ रु है।
MFS Intercorp Share Price
Pioneer Investcorp का शेयर पिछले हफ्ते 12.75 रु से 17.57 रु पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 37.80 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये 1.59 रु या 9.95 फीसदी की मजबूती के साथ 17.57 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 7.59 करोड़ रु है।
MIRC Electronics Share Price
चौथे नंबर पर रहा MIRC Electronics का शेयर, जिसने पिछले हफ्ते 34.12 फीसदी फायदा कराया। इसका शेयर पिछले हफ्ते 15.24 रु से 20.44 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.33 रु या 19.46 फीसदी की मजबूती के साथ 20.44 रु पर बंद हुआ, जिस रेट पर इसकी Mcap 570.54 करोड़ रु है।
Spice Islands Industries Share Price
Spice Islands Industries का शेयर पिछले हफ्ते 52.29 रु से 68.88 रु पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 31.73 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये 6.26 रु या 10 फीसदी की मजबूती के साथ 68.88 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 29.62 करोड़ रु है।