बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो का पहला गाना ‘तू है’ रिलीज कर दिया गया है। यह गाना एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और ऋतिक पर फिल्माया गया है। गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। जबकि गाने को आवाज ऑस्कर विजेता एआर. रहमान ने दी है।
पूजा इस फिल्म में राजकुमारी के किरदार में नजर आएंगी गाने में पूजा ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है। पूजा इसमें बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। गाना काफी अच्छे ढ़ग से फिल्माया गया है लेकिन गाने के लोकेशन कहीं ना कहीं फिल्म बाजीराव मस्तानी के लोकेशन से मिलते जुलते है।
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर फैंस द्धारा बहुत पसंद किया गया। बता दें यह फिल्म विवादों में बनी हुई है। कुछ लोगों का मानना है कि इसमें इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है। ये सजंय लीला भंसाली की फिल्मों के बाद सबसे बड़ी लागत में तैयार की गई है। फिल्म अगले माह 12 अगस्त को रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal