नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है। अब सरकार ने विरोधियों को जवाब देने के लिए एक रिपोर्ट जारी की है।रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद सरकार ने 3 लाख करोड़ का कालाधन पकड़ा है। सरकार ने कहा है कि नोटबंदी के बाद बंद खातों में भी 25 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
सरकार ने कहा है उत्तर पूर्वी राज्यों से ही 10 हजार करोड़ का कालाधन पकड़ा गया है। सूत्रों ने बताया कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद विभाग ने देशभर में 1061 छापों को अंजाम दिया।
इसके अलावा कर चोरी और हवाला गतिविधियों को लेकर विभाग ने विभिन्न इकाइयों को 5058 नोटिस जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि इन छापों में विभाग ने 106.89 करोड़ रुपए की नई मुद्रा अधिकतर 2000 रुपए के नोट और 91.99 करोड़ रुपए के आभूषण इत्यादि जब्त किए हैं।