1. मोदी जी को मन की बात करते एक साल हो गया है.
हैरानी ये है कि जो आदमी मुंह से इतना बोल लेता है, उसके पास कहने के लिए मन में रह क्या जाता है?

2. गरीब आदमी बीवी के टाइम पास के लिए उसे गली की दुकान से गृहशोभा ला देता है,
मुकेश अंबानी ने फुटबॉल लीग खुलवा रखी है.
3. 50 की उम्र में ढाई हज़ार अफेयर चला चुकने के बाद सलमान खान की फिल्म आ रही है-प्रेम रत्न धन पायो! रहम करो भाई.
4. सोनम की जगह अगर इंद्राणी फिल्म में होती तो नाम होता- जहां दिखा रत्न-धन, वहां प्रेम पायो.
5. लालू के 9वीं पास बेटे की संपत्ति 91 लाख है. वहीं नॉर्मल ग्रैजुएट की हालत ये है कि अगर पैंट की जिप भी खराब हो जाए,
तो उसे एक हफ्ते तक सेफ्टी पिन लगाकर घूमना पड़ता है.
6. अखबार में विज्ञापन आया : हमारे पास एक ऐसा उत्पाद है जिसे पहनकर आप पूरी दुनिया देख सकते हैं,
मगर आपको कोई नही देख सकता…दस हज़ार में यह सुविधा आपके घर फ्री पहुंचाई जाएगी.
(एक लड़की ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000 रुपये भेज दिए)
कुछ दिनों बाद उसके घर एक पैकेट आया…लड़की ने उसे खोला तो अन्दर एक बुर्का निकला वह भी टोपी वाला…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal