मोदी के मुरीद हुए नक्सली, कहा- फेंक देंगे बंदूकें

झारखंड का नक्सली संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के समर्थन में उतर आया है। नक्सली संगठन ने पर्चा जारी कर कहा है कि वे मोदी के नोटबंदी के इस फैसले का समर्थन करते हैं।img_20161118022749

इससे देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी। साथ ही साथ कालाधन जमा कर रखने वाले बर्बाद होंगे। झारखंड के नक्सली संगठन झारखंड प्रस्तुति कमिटी (जेपीसी) ने कहा कि चुनाव के समय भी हमलोग नरेंद्र मोदीजी की बातों से प्रभावित हुए थे और समर्थन किया था। जेपीसी ने कहा कि अब मोदी सरकार के नोटबंदी के इस फैसले से आतंकवादियों व अपराधियों के मंसूबे नाकाम होंगे। भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। 
 जेपीसी ने कहा कि मोदी के इस फैसले के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। नक्सली संगठन ने कहा कि हमलोगों ने भी इन्हीं चीजों का विरोध करने के लिए बन्दूक उठाया है ताकि बदलाव हो सके।
जेपीसी नक्सली संगठन के सुप्रीमो नाग ने कहा कि अगर मोदी के नक्शे कदम पर झारखण्ड की रघुवर सरकार भी काम करती है, तो हमलोग भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ेंगे। नक्सली संगठन ने कहा कि मोदी के इस सकारात्मक कदम से प्रभावित जेपीसी नक्सली संगठन के सभी प्लाटून सदस्य मुख्य धारा में लौटने को तैयार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com