राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में अब दिन में तेज धूप, गर्मी और उमस लोगों का पसीना छुड़ाने लगी है। राजधानी में दिन में तेज गर्मी पड़ रही है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार पिछले वर्षों की तुलना में औसत अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।
आमतौर पर दून घाटी में फरवरी अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह से गर्मियों की शुरूआत मानी जाती है। ज्यादातर लोग होली तक गर्म कपड़े पहनते हैं। लेकिन इस बाद अभी से गर्मी और उमस परेशान करने लगी है। शाम के तापमान में भी काफी अंतर आया है। पिछले कुछ दिनों से शाम के समय ठंड काफी कम हुई है।
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार औसत तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में अधिकतम तापमान 19 और 2018 में 24 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि माह के औसत अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री का ही अंतर है।