शुक्रवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसी मैच से भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. रोहित ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिससे की सभी का ध्यान उनकी ओर चला गया.
श्रीलंका के खिलाफ 12वें ओवर में फील्डिंग के दौरान रोहित ने कुछ ऐसी फनी हरकत की जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जब रोहित फील्डिंग कर रहे थे तब उन्होंने कूदकर स्पाइडर कैम को पकड़ने की कोशिश की. और उनकी इस मस्ती भरी हरकत को कैमरे ने कैद कर लिया.
रोहित को ऐसा करते देख कॉमेंट्री रूम में बैठे कॉमेंटेटर भी जोर से हंस पड़े. हाल ही में बीसीसीआई ने रोहित की इस हरकत का वीडियो शेयर किया किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘व्हाट्स अप हिटमैन?’ वीडियो को फेसबुक पर अब तक 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. साथ ही साथ इसपर 119 शेयर और 105 कमैंट्स भी आ गए है. जब रोहित ने ये हरकत की थी उस वक़्त श्रीलंका का स्कोर 11 ओवर में एक विकेट पर 31 रन था.