आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा से चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में प्रशिक्षण लेने वाले थम्पी ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में मैं काफी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने पेस फाउंडेशन में मैकग्रा से काफी कुछ सीखा.

थम्पी ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे सलाह दी कि गेंदबाजी करते समय किसी भी समय तेजी कम नहीं करना और मैंने इसे दिमाग में रखा. इसके अलावा सेंथिल सर (एम सेंथिलनाथन, मुख्य कोच पेस फाउंडेशन) से भी मैनें बहुत कुछ सीखा. उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. ’’