मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को सिंधिंया और इमरती देवी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने जो बात कही सबके सामने कही, मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं, हमारी सीट आती है जिसपर लिखा होता है आइटम नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3 और मैं इस भाषा से परिचित हूं। किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा और हां मैंने इसके लिए खेद भी व्यक्त किया।
वहीं इसके बाद कमलनाथ ने सिंधिंया के आरोपों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेरे ऊपर आरोप लगाया था कि मैंने उन्हें अशोक नगर में कुत्ता कहा था। मैं बता दूं कि न मैंने उन्हें तो कुत्ते के रूप में संबोधित किया था और न ही मैं ऐसा करूंगा, अशोक नगर के लोग इसके साक्षी हैं।
शनिवार को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कमलनाथ जी मुझे कुत्ता कहते हैं, हां मैं एक कुत्ता हूं क्योंकि मैं लोगों का सेवक हूं और एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भ्रष्ट और गैर-इरादतन नीतियां लाता है तो यह कुत्ता उस व्यक्ति पर हमला भी करेगा।