मुंबई। बुसान फिल्म महोत्सव में अपनी अगली फिल्म ‘जू’ के विश्व प्रीमियर के लिए उत्साहित अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि प्रयोगात्मक सिनेमा की ओर उनका हमेशा से रुझान रहा है। श्लोक शर्मा द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित ‘जू’ अक्टूबर में आयोजित होने वाले बुसान महोत्सव के एशियन सिनेमा वर्ग के लिए चयनित हुई है।
फिल्म में शशांक अरोड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी ड्रग एडिक्ट किशोरों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बारे में श्वेता ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी, जो महत्वपूर्ण हों।’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा से प्रयोगात्मक सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती थी और इस फिल्म ने मुझे यही मौका दिया है।’’ श्वेता ने कहा, ‘‘श्लोक ऐसे निर्देशक हैं, जिन्होंने मेरी पहली फीचर फिल्म की शूटिंग की, लेकिन दुर्भाग्यवश यह विभिन्न कारणों से फंस गई, जिसके बाद वह मेरे साथ दूसरी फिल्म बनाना चाहते थे।’’
जब वरुण धवन बोले- निर्देशक जेम् कैमरून की फिल्में हमेशा से बेहतरीन होती हैं
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ‘हरामखोर’ की रिलीज के तुरंत बाद शूटिंग शुरू कर दी। मुझे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद है, जो नए चलन स्थापित करे। यह पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग आईफोन से हुई है, जो बेहद दिलचस्प है।’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal