मुरादाबाद। कार सवार लोगों ने चंद रुपयों का टोल बचाने की खातिर पीतलनगरी मुरादाबाद में मूंढापांडे टोल प्लाजा पर कर्मचारी की हत्या का प्रयास किया। कार सवार लोग टोल प्लाजा कर्मी को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। टोल प्लाजा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूंढापांडे टोल प्लाजा की लेन नंबर एक पर कल देर रात बरेली की ओर से आ रही कार रुकी। कंप्यूटर कक्ष में मौजूद कर्मचारी पुष्पेंद्र के साथ कार सवार रुपये को लेकर बहस करने लगा। उसके पास वापसी की रसीद, लेकिन जाने वाली रसीद नहीं थी। करीब पांच मिनट तक दोनों के बीच बहस हुई।
टोल कर्मचारियों ने बताया कि कार सवार ने शराब पी रखी थी। काफी देर तक बहस होने के कारण पीछे वाहनों की लाइन लग गई तो दूसरे वाहन सवारों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कंट्रोल रूम ने कार आगे बढ़वा दिया। लेन एक के इंचार्ज सतपाल ने बैरियर खोलकर उससे कार सवार को आगे निकलने के लिए कहा।
कार सवार लोग सतपाल के साथ गाली-गलौच करने गले। इसके बाद अचानक हाथ पकड़ लिया और कार दौड़ा दी। करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और फेंक दिया। इससे सतपाल के गंभीर चोटें आईं। अन्य कर्मचारियों ने जब सतपाल को घिसटते हुए देखा तो कार सवार को पकडऩे के लिए दौड़े, लेकिन इसके वह कार की रफ्तार तेज कर भाग निकला। घायल सतपाल को कांठ रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात तक उसकी हालत गंभीर बनी रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal