मुरादाबाद पुलिस ने गैंगस्टर वसीम की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुगलपुरा थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को गैंगस्टर वसीम की एक करोड़ 33 लाख 89 हजार से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। गैंगस्टर वसीम उर्फ मुन्ना मुगलपुरा के मुफ्तीटोला गोकुलदास स्कूल के पास का रहने वाला है।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, कोकशी समेत अन्य धाराओं में अलग अलग थानों में केस दर्ज है। आरोपी के खिलाफ मुगलपुरा में गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। आरोपी की संपत्ति जब्त करने के लिए मुगलपुरा थाने की पुलिस ने एसएसपी के जरिए डीएम को रिपोर्ट भेजी थी।
डीएम ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए। बृहस्पतिवार को एसडीएम विनय सिंह, सीओ कोतवाली अपेक्षा निंबाडिया की मौजूदगी में इंस्पेक्टर मुगलपुरा मनोज कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार की टीम द्वारा गैंगस्टर वसीम अवैध संपत्ति कुर्क की।
सीओ अपेक्षा निम्बाडिया ने बताया कि एक करोड़ 33 लाख 89 हजार से अधिक संपत्ति कुर्क की गई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
