साईंबाबा के बारे में कहा जाता है कि यदि सच्चे मन से साईं की समाधि पर माथा टेकेंगे तो आपकी हर मुराद पूरी होगी। कहा जाता है कि जब साईं बाबा भक्ति को कबूल कर लेते हैं तो इस बात की किसी न किसी रूप में सूचना भी दे देते हैं।
12 अप्रैल दिन बुधवार का पंचांग: जाने कैसा रहेगा आज आपका दिनसाईं न हिन्दू हैं और न मुसलमान, वे सिर्फ अपने भक्तों के दु:ख-दर्द दूर करने वाले हैं। कहते हैं अगर साईं बाबा का व्रत 9 गुरुवार तक लगातार किया जाए, तो साईं भक्त की हर मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। फिर चाहे वह मनोकामना नौकरी, शादी, स्थानांतरण की हो या फिर किसी भी तरह की। आइए आपको बताते हैं साईं व्रत और उसके नियम।
घर के इस कोने में जलाएं लाल रंग की मोमबत्ती, दूर होगी आर्थिक तंगी
7-प्रत्येक गुरुवार हो सके तो साईं बाबा के मन्दिर जाकर दर्शन करने चाहिए। साईं बाबा के मन्दिर ना जा सके तो श्रद्धापूर्वक घर में ही साईं बाबा की पूजा की जा सकती है।