मीना कुमारी की बायोपिक: माधुरी के बाद एक और एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर...

मीना कुमारी की बायोपिक: माधुरी के बाद एक और एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर…

बॉलीवुड की ‘ट्रैजिडी क्वीन’ मीना कुमारी की बायोपिक के लिए किसी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हो पा रहा है। कंगना रनौत और माधुरी दीक्षित के बाद अब विद्या बालन ने भी फिल्म करने से मना कर दिया। अब तक मेकर्स ने जितनी भी एक्ट्रेसेज को अप्रोच किया है उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई।मीना कुमारी की बायोपिक: माधुरी के बाद एक और एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर...

विद्या बालन ने इस फिल्म को करने से इंकार करने की वजह भी बताई है। दरअसल, विद्या बालन ने कहा कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। उन्होंने ये भी कहा कि बायोपिक का मतलब ये नहीं होता कि सिर्फ सेंसेश्नल पार्ट को दिखाया जाए। वहीं, विद्या के परिवार का स्टेटमेंट आया कि वो इस बात से खुश नहीं हैं कि विद्या इस फिल्म का हिस्सा बनें, ऐसे में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।
 

फिल्म के लेखक और निर्देशक करन राजदान ने बताया कि ‘विद्या अब सीरियस रोल नहीं करना चाहती। उन्होंने इस तरह के कई रोल किए तो अब उन्होंने मीना कुमारी की बायोपिक करने से मना कर दिया। फिलहाल मैं इंतजार कर रहा हूं किसी एक्ट्रेस का जो यह रोल निभा सके।’
 करन राजदान ने बताया कि ‘उन्होंने कई एक्टर्स से इस कहानी को लेकर बात की, जिनमें केवल सनी लियोनी ने ही स्क्रिप्ट में रुचि दिखाई। मेरे ख्याल से सनी लियोनी ने ही इतनी हिम्मत दिखाई जिसने मुझसे कहा फिल्म कब स्टार्ट कर रहे हैं।’ इसके अलावा मेकर्स की लिस्ट में हुमा कुरैशी का भी नाम शुमार है। 

 

करन राजदान ने कहा, ‘सनी ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के बारे में सुना है और वह इसका हिस्सा बनना चाहती हैं। मैंने उनके घर पर उनसे मुलाकात की और फिल्म पर हमने लंबी चर्चा की। मुझे नहीं पता कि उनकी इमेज की वजह से वह इस रोल के लिए पर्फेक्ट हैं या नहीं, लेकिन जितनी भी एक्टर्स से मैंने संपर्क किया उनमें से केवल सनी ही हिम्मत दिखा सकीं। उन्हें ये भी लगता है कि यह एक बड़ा मौका होगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com