स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी के साथ गद्दारी की है। बीएसपी छोड़कर जाने वाले अकेले गए उनके साथ समाज के लोग नहीं चले गए। ये बातें बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में कहीं। वहीं विधायको के साथ मीटिंग के बाद गयाचरण दिनकर को बसपा विधानमंडल दल का नया नेता चुना गया। गयाचरण बांदा से एमएलए हैं।
मायावती ने चुना नया नेता
मायावती ने कहा कि स्वामी भले ही मौर्य जाति से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उनके किए की सजा पूरे मौर्ये समाज को नहीं मिलेगी। उन्हों कहा, जाति उत्तर प्रदेश में कई नामों से जानी जाती है, ये जाति कुशवाहा, सैनी, शाक्य और मौर्य नाम से जानी जाती है। उन्होंने कहा मौर्य ने कभी समाज की बात नहीं की बस परिवार की बात की। माया ने ये भी कहा कि स्वामी को बसपा कभी माफ नहीं करेगी।
मायावती ने कहा, मौर्य केवल हवाई बातें करता है उसका समाज से कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने बताया, ‘जबसे इसने पार्टी छोड़ी है मेरे पास बहुत फोन आए सबने कहा कि सही रहा ये खुद पार्टी छोड़कर चला गया, इसने पार्टी के लिए कुछ नहीं किया।’