बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सपा में चल रहे घमासान पर हमला बोला है। शनिवार को एक प्रेस कॉंफ्रेंस में बसपा प्रमुख ने बीजेपी और एसपी को निशाना बनाते हुए कहा, सपा के पांच और केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी की ढाई वर्षों की सरकार के दौरान प्रदेश में दलित, पिछलों और जनता में जो नाराजगी है वो किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में बीजेपी अपने किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए उतारने की हिम्मत नहीं कर पाई है।
वहीं उन्होंने अखिलेश के चेहरे को भी दागी चेहरा बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा दागी चेहरा जो अराजकता, गुंडागर्दी नहीं रोक पाया क्या जनता ऐसे चेहरे को वोट देगी।
या फिर अराजक और सम्प्रदायिक राज्य को खत्म करने वाली बसपा को वोट देगी। मायावती ने मुजफ्फरनगर दंगे, दादरी घटना, मथुराकांड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पुत्रमोह में मुलायम सिंह ने अपने भाई शिवपाल को भी बलि का बकरा बना दिया।
मायावती ने कहा, सपा में सोचा समझा नाटक चला है। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस को गठबंधन के ऐसे दागी चेहरे की ही तलाश थी। कांग्रेस ने गठबंधन के लिए अखिलेश जैसे दागी चेहरे के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal