नई दिल्ली : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर गूगल भी महिला दिवस को विशेष तरीके से मना रहा है. गूगल ने आज महिला दिवस पर स्पेशल डूडल बना कर खास फोटो स्लाइड लगाई गई है. गूगल ने 8 चित्रों की इस फोटो गैलरी को डूडल के जरिये जारी किया है. इन चित्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा ,विश्व इतिहास और वर्तमान में योगदान को बताने का प्रयास किया गया है.
अगर आप हैं Gmail यूज़र्स तो हो जाएं सावधानउल्लेखनीय है कि गूगल ने यह फोटो गैलरी वाला डूडल रात करीब 12 बजे जारी किया. पहले चित्र में एक बच्ची अपनी दादी के साथ दिखाई गई है, जो उसे कहानी सुना रही हैं और महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे अभूतपूर्व काम के बारे में बता रही हैं. उसके बाद वो छोटी बच्ची विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही 13 प्रसिद्ध महिलाओं की कल्पना करती है. फोटो में दुनियाभर की, कई शताब्दियों और परिस्थिति में जन्मी महिलाओं के बारें में बताया गया है.
सैमसंग के Galaxy S8 का विडियो आया सामने, कुछ इस तरह होगा इसका लूक
खास बात यह है कि इन तस्वीरों में अपने अधिकारों के लिए रैली निकालती महिलाएं भी है, जिन्हें छोटी बच्ची फूल दे रही है. वहीं इसमें एक महिला पायलट दिखाई गई है. आगे की तस्वीरों में चित्रकार , शिक्षक , गायक , अंतरिक्ष यात्री, डॉक्टर, नृत्य जैसे दूसरे जीवन के सभी क्षेत्रों में शामिल महिलाओं को दिखाया गया है. गूगल का यह प्रयास सराहनीय है.