ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी मुस्लिम मुक्त भारत चाहती है, जबकि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) दलित मुक्त भारत चाहती है. उन्होंने दलितों और मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिमों और दलित को अब जागना पड़ेगा. यहां ‘मीम’ और ‘भीम’ एका के अपने पुराने नारे को भी दोहराना ओवैसी नहीं भूले. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं दलितों से भी कहना चाह रहा हूं कि आपका गरीब भाई आपके सामने खड़ा हुआ है.’ बता दें कि ओवैसी मीम का इस्तेमाल मुस्लिम, जबकि भीम का इस्तेमाल दलितों के लिए करते रहे हैं.