मुंबई पुलिस ने मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण के मामले को आगे बढ़ाया है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले एक महीने से एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) को मामले की सौंपा है।

पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद से ही धमकी देने वाले शख्स की खोज में लगी है। नंबर की लोकेशन बिहार बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक उदित को चोरी के मोबाइल से कॉल कर धमकियां दी जा रही हैं। उदित नारायण मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहते हैं।
दो हफ्ते पहले उदित नारायण ने अंबोली पुलिस स्टेशन में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई। अंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि वो उदित नारायण का बयान दर्ज कर चुके हैं। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) के तहत उदित नारायण की कंप्लेंट को जरूरी तहकीकात के लिए क्राइम ब्रांच की AEC को सौंप दिया गया है।
पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि उदित नारायण ने बताया कि कोई व्यक्ति उन्हें कॉल करके धमकियां और गालियां दे रहा है। हम उदित नारायण के घर के आसपास पहरा दे रहे हैं। पुलिस के लोग आम कपड़ों में उदित के घर के आसपास से गुजरने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal