मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। अब प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा, जिसके चलते कुछ इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। आने वाले 24 घंटे में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद बारिश की गतिविधियां और भी कम हो जाएंगी।
इंदौर-जबलपुर में भी मिला-जुला मौसम
भोपाल में मंगलवार को मौसम मिलाजुला रहा। दोपहर में तेज धूप रही, वहीं शाम होते-होते बादल छा गए। इंदौर और जबलपुर समेत कई जिलों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला। शिवपुरी में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मानसून की वापसी की स्थिति अनुकूल
प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून वापसी कर चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि अब पूरे प्रदेश से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं। बता दें कि इस साल मानसून ने मध्यप्रदेश में 16 जून को प्रवेश किया था, जो सामान्य तिथि से एक दिन बाद था। आमतौर पर 6 अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार इसमें थोड़ी देरी हो रही है।