अमेरिका की रियलिटी शो की फेमस स्टार किम कार्दशियन को कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए खूब जाना जाता है और वो अपने बोल्ड फोटोशूट से लोगों को हमेशा सरप्राइज भी करती रही हैं. वहीं इन दिनों किम के घर खुशियां आई है और किम चौथी बार मां बन चुकी हैं. बता दें कि जी हां किम कार्दशियन वेस्ट और उनके पति कान्ये वेस्ट चौथी बार माता-पिता बन चुके हैं. लेकिन इस बार तरीका कुछ अलग है. सेरोगेसी के जरिए बेटे का जन्म हुआ है.

बेबी बॉय के जन्म की खबर किम ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है और किम कार्दिशयन ने ट्वीट किया- वह यहां है और एक दम ठीक है. साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि किम और कान्ये के पहले से तीन बच्चे शिकागो, सेंट और नार्थ हैं. इससे पहले बेटी शिकागो का जन्म भी सेरोगेसी के तहत हुआ था. 39 साल की किम हमेशा से चार बच्चे चाहती थीं और अब उनका यह सपना भी पूरा हो गया है. किम ने कहा था कि उन्हें सेरोगेसी, प्रेग्नेंसी से भी ज्यादा मुश्किल नजर आता है और पिछले दिनों किम ने मेट गाला में जलवे बिखेरे थे, जिस कारण वे खूब चर्चा में रही थी. रैपर कान्ये वेस्ट किम के तीसरे पति हैं. इससे पहले वे डैमन थॉमस और बास्केटबॉल प्लेयर क्रिस हैम्पशायर से शादी रचा चुकी है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
