मथुरा के पास फिरसे हुआ रेल हादसा, बाल-बाल बचीं ये 4 पैसेंजर ट्रेन...
मथुरा के पास फिरसे हुआ रेल हादसा, बाल-बाल बचीं ये 4 पैसेंजर ट्रेन...

मथुरा के पास फिरसे हुआ रेल हादसा, बाल-बाल बचीं ये 4 पैसेंजर ट्रेन…

मथुरा. अछनेरा से मथुरा जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे धौली प्याऊ के पास गेट नंबर 358 पर पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के बनास से लखनऊ के मोहनलालगंज सीमेंट लेकर जा रही थी। उसी वक्त सुबह साढ़े 6 बजे पटरी से उतर गई। सूचना के बाद एडीआरएम समेत तमाम रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर रेल की पटरी टूटी हुई मिली। 

मथुरा के पास फिरसे हुआ रेल हादसा, बाल-बाल बचीं ये 4 पैसेंजर ट्रेन...

इसी रुट से गुजरनी थी चार पैसेंजर ट्रेन

-इस घटना के बाद अछनेरा से मथुरा के बीच का सेक्शन बंद हो गया। आगरा- कासगंज रुट भी प्रभावित हो गया। कोटा की तरफ से आने वाली गाड़ियों का रुट डायवर्ट किया गया है। मालगाड़ी से पहले चार पैसेंजर ट्रेन गुजरनी थी, अगर ये गाड़ियां घटना वाली जगह पर पहले पहुंच जाती, तब वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद से पटरी के नीचे 100 से ज्यादा स्लीपर को भी तोड़ दिया।

इसे भी देखें:- हनीप्रीत ने किया खुलासा कब और कहाँ किसने की मदद सामने आया ये बड़े प्रमुख लोगों का नाम

पटरी टूटने की वजह से हादसा: ADRM

– एडीआरएम डीके सिंह के मुताबिक, पहली नजर में ये घटना पटरी टूटने की वजह से हुआ है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। मालगाड़ी बनास से मोहनलालगंज जा रही थी। ट्रैक दोबारा शुरू कराए जाने के लिए रेलवे काम कर रहा है। जल्द ट्रैक शुरू कर दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com