सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 10225 के पार
मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने भी दमदार शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 10225 के पार जाने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 25,211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 200 अंक की मजबूती के साथ 33,149 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक की तेजी के साथ 10,227 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स डीवीआर, हिंडाल्को, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक और अदानी पोर्ट्स 2.1-1.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, एनटीपीसी, एचपीसीएल, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, ल्युपिन और टाटा स्टील 1.3-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में सेल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल स्टील और टोरेंट पावर 2.7-2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, सन टीवी, बजाज होल्डिंग्स, यूनियन बैंक 1-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।स्मॉलकैप शेयरों में फ्यूचर कंज्यूमर, सोरिल इंफ्रा, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, ग्रेफाइट इंडिया और एचईजी 11.8-5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में इंडियन ह्युम, धनसरी पेट्रो, बटरफ्लाय, वी बी इंडस्ट्रीज और केडीडीएल 6.7-4.5 फीसदी तक टूटे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal