एजेंसी/ नई दिल्ली : पिछले एक साल के दौरान सस्ते एटीएफ के कारण एविएशन कंपनियों के स्टॉक्स में मजबूती का आलम देखने को मिल रहा है. इस दौरान ही यह भी देखने को मिला है कि यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ता ही जा रहा है. बता दे कि इसके अंतर्गत जेट एयरवेज, इंडिगो और स्पाइसजेट के स्टॉक्स में 300 फीसदी से भी अधिक की मजबूती का रुख देखने को मिला है.
जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान ही बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में 6 फीसदी तक की गिरावट नजर आई है. इस मामले में सामने आए आईएटीए के आंकड़ों से यह पता चला है कि डॉमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक ग्रोथ 24 फीसदी देखने को मिली है.
इस ग्रोथ को दुनिया में सबसे अधिक माना जा रहा है. इस कारण ही यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सस्ते क्रूड और बेहतर डॉमेस्टिक ग्रोथ के चलते कंपनियों के स्टॉक्स पर अच्छा असर सामने आने वाला है. ऐसे में ही यह भी कहा जा रहा है कि इन्वेस्टर्स लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर फायदा उठा सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal