मंदसौर में दिल दहला देने वाले दुष्कर्म मामले में अब दूसरे आरोप आसिफ के मां ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। आरोपी आसिफ की मां का कहना है कि दुष्कर्म के मामले में मेरे बेटे को भी आरोपी बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि पुलिस ने मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के दूसरे आरोपी आसिफ पिता जुल्फिकार मेव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वह भी पूरे समय मुख्य आरोपी इरफान के साथ ही घूमता रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्कूल भी बालिका को लेने आसिफ ही पहुंचा था। बाद में इसने बालिका को इरफान के साथ कर दिया और फिर पीछे-पीछे उसकी रैकी करता हुआ गया था। बालिका को अकेले लेकर इरफान झाड़ियों में चला गया था। बाद में आसिफ वहां पहुंचा था। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इरफान ने बालिका का गला काटने की कोशिश की थी।
पुलिस के इस खुलासे के बाद अब 8 वर्षीय मासूम के साथ साम्हिक दुष्कर्म की पुष्टि हो रही है। जो ज्यादा भयावह है। दो दिन से चल रही आरोपित इरफान उर्फ भय्यू पिता जहीर खान से चल रही पूछताछ के बाद शुक्रवार को मदारपुरा क्षेत्र से आसिफ पिता जुल्फिकार मेव को भी गिरफ्तार किया। इरफान व आसिफ वारदात वाली सुबह से ही साथ थे और बालिका से दुष्कर्म के बाद भी रात में साथ रहे। इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन भी रविवार को एमवाय अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal