साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ का सिक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ इस साल 8 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों को खूब हंसाया था. अब एक बार फिर मेकर्स, अपने फैन्स को मस्ती का डबल डोज देने के लिए ‘फुकरे रिटर्न्स’ को लेकर आ रहे हैं. अब जब कि फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकि है. मेकर्स एक के बाद एक करके बेहद फनी वीडियोज अपलोड कर रहे हैं. जो कि फैन्स की उत्सुकता को भी बढ़ा रहा है.
अभी हाल ही में एक वीडियो अपलोड हुआ है जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में पुलकित, वरुण और मंजोत को ऋचा इलेक्ट्रिक शॉक देती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में तीनों भोली (ऋचा चड्ढा) से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं मंगलवार को अपलोड हुए एक वीडियो में फिल्म के प्रमोशन के लिए फुकरे गैंग डिलीवरी ब्वॉयज के रूप में भी नजर आए ताकि वो भोली का कर्जा चुका सके. फिल्म में ऋचा चड्डा, पुलकित सम्राट, अली फजल और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा सह-निर्मित है और मृदिप सिंह लांबा इसके निर्देशक हैं.