मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी के ठिकानों पर मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आय से अधिक की संपत्ति के मामले में वासवानी के बैरागढ़ क्षेत्र स्थित आवास के अलावा होटल और महानगर सहकारी बैंक पर एक साथ दबिश दी गई। वासवानी महानगर सहकारी बैंक से जुड़े हुए हैं।
आयकर सूत्रों के अनुसार, यह भी आशंका है कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद महानगर सहकारी बैंक में बड़े पैमाने पर रकम जमा की गई है। वासवानी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि यह शासन की कार्रवाई है।