बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का वजन दिल्ली में जारी अनिश्चितकालीन अनशन के कारण अब तक 3 किलो तक घट गया है.
उन्होंने शुक्रवार को रामलीला मैदान में अपने कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया था. उनके एक सहयोगी ने बताया कि उनके वजन में गिरावट आई है, हालांकि उनका रक्तचाप सामान्य है.
अन्ना हजारे केंद्र और राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग कर रहे है. 2011 में उनके ही आंदोलन के कारण लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम, 2013 में बनकर तैयार हुआ था, लेकिन केंद्र ने अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है.
लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग के अलावा हजारे इस बार सरकार से किसानों के लिए बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य की भी मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि किसानों के कृषि उपज की लागत के आधार पर डेढ़ गुना ज्यादा दाम मिले.