नई दिल्ली: इराक के बगदाद शहर में कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बगदाद ऑपरेशन्स कमांड के हवाले से बताया कि यह हमला शनिवार दोपहर को उस समय हुआ जब बगदाद के शावका में सरकारी इमारत के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में कार में विस्फोट हो गया।
![iraq-1-1](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/12/iraq-1-1-1.jpg)
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस विस्फोट में कई कारें नष्ट हो गईं, जबकि कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
![terrorist-11](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/12/terrorist-11.jpg)
इराकी सुरक्षाबल और अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेनाएं मोसुल से आईएस को खदेड़ने के लिए बड़ा अभियान छेड़े हुए है। इराक के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएस ने कई आत्मघाती और कार बम हमले किए हैं।