आज शेयर बाजार लाल निशान से उभर कर हरे निशान पर बंद हुआ है। बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला था। आज बाजार ने लाल निशान पर शुरुआत की थी पर बाद में बाजार बढ़त के साथ कारोबार करने लगा। आज सेंसेक्स 335 अंक और निफ्टी 148 अंक का बढ़त हासिल करके बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरा है।
आज सुबह बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ था पर बाद में बाजार तेजी के साथ कारोबार करने लगा। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स 335.39 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 73,097.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 148.95 अंक या 0.68 प्रतिशत उछलकर 22,146.65 पर बंद हुआ।
रुपये के मूल्य में गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.84 पर थोड़ी कमजोर खुली और सत्र के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले इंट्रा-डे में 82.89 का निचला स्तर और 82.82 का उच्चतम स्तर देखा गया।
अंततः डॉलर के मुकाबले 82.82 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो कि पिछले बंद से केवल 1 पैसे की हानि दर्ज करती है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 82.81 पर बंद हुआ।