साल के चौथे दिन ही भारतीय सेना को सबसे बड़ी सफलता मिली है। भारत का सबसे बड़ा दुश्मन सेना के हत्थे चढ़ गया है।
जी हां बुधवार की सुबह जम्मू के हंदवाड़ा में सेना ने लश्कर कमांडर को अरेस्ट कर लिया है। पकड़े गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। आतंकी का नाम आशिक अहमद है।
इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। इस स्थानीय आतंकी को हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य बताया जा रहा है। इसे 62 आर आर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियन जिले में ग्रेनेड ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी थी। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकडऩे के लिए साझा कार्यक्रम चलाया था। सुरक्षा बलों ने शोपियन जिले के अलग-अलग हिस्सों में छापामार कार्यक्रम चलाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal