भारतीय लाइफस्टाइल को आप एक मिक्स लाइफस्टाइल भी कह सकते है. चुकी यहाँ विभिन्न धर्म और समाज के लोग रहते है तो उनकी मान्यताएं भी अलग अलग होती है. वही दूसरी और नै जनरेशन पर वेस्टर्न कल्चर हावी हो रहा है.
भारतीय लाइफस्टाइल- मिक्स्ड फ्रूट बैग
ऐसे में नै और पुरानी दोनों जनरेशन को एडजस्ट करने में दिक्कतें होती रहती है. इसी बात को Brown Paperbag Comics ने बहुत ही मजाकिया तरीके से दर्शाया है. इस कॉमिक्स में रोज मर्रा की कई चीजों को फनी वे में दिखाया गया है, जैसे रात को नाख़ून मत काँटों, कहीं जाओ तो दही पी कर जाओ वगैरह वगैरह.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal







