नई दिल्ली। सोनू निगम को गंजा करने का फतवा जारी करने वाले मौलाना सय्यद शाह अतीफ अली अल कादरी ने अब कुलभूषण जाधव मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो कोई कुलभूषण जाधव का जूता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गले में बांधकर उनकी भारत में परेड करवाएगा उसको वह बीस लाख रुपए देंगे। कादरी ने कहा, ‘जो कोई भी कुलभूषण जाधव जी का जूता नवाज शरीफ के गले में पहनाकर उसको भारत में घुमाएगा उसको मैं बीस लाख रुपए दूंगा।’

कादरी सोनू निगम के अजान पर दिए गए बयान के बाद उनपर कथित फतवा जारी करने पर चर्चा में आए थे। कादरी ने कहा था कि जो कोई सोनू निगम को गंजा करके उनको जूते की माला पहनाकर घुमाएगा उसको वह वह दस लाख रुपए का इनाम देंगे। कादरी के इस बयान के बाद सोनू निगम ने खुद अपने बाल कटवा लिए थे। सोनू ने गंजा होने के बाद कादरी से कहा था कि वह उस नाई को पैसे दे दें जिसने उनके बाल काटे। इसपर कादरी ने कहा था कि बात गंजा करके जूते की माला पहनकर घूमने की हुई थी। कादरी ने पैसे देने से यह कहकर मना कर दिया था कि सारी शर्त पूरी नहीं की गई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
